अजय सिंह ब्यूरो चीफ
बदलता स्वरूप सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन, पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा साथ ही पुलिस कर्मियों से विभिन्न प्रकार के शस्त्रों की हैंडलिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal