बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 जय गोविन्द की अध्यक्षता में आज जिला अस्पताल गोण्डा के सभागार में लिंग समानता एवं महिलाओं के लिये संचालित कल्याणकारी योजना विषय पर विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 जय गोविन्द द्वारा शिविर में उपस्थित लोगांे को जानकारी दी गयी कि आज के शिविर का विषय लिंग समानता एवं महिलाओं के लिये संचालित कल्याणकारी योजनायें है। इसके साथ ही साथ लैंगिक समानता पर जानकारी देते हुये बताया गया कि लैंगिक समानता हेतु महिलाओं के लिये विविध संवैधानिक अधिकार है एवं भारत के संविधान के राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों में लैंगिक समानता के सन्दर्भ में अधिनियम/नियम बनाने हेतु केन्द्र सरकार/राज्य सरकार को आदेशित किया गया है। उक्त के अनुपालन में केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा लैंगिक समानता पर विभिन्न नियम बनाये गये हैं, जैसे कि बालिकाओं को बालकों के समान शिक्षा का अधिकार, समान कार्य के लिये समान वेतन, बालिकाओं की शिक्षा हेतु आवासीय शैक्षिक संस्थाओं, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण इत्यादि। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित लोगों को प्रदेश में महिलाओं के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनायें यथा महिला सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं वन स्टाप सेन्टर के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय गोण्डा के ए0एन0एम0 नमिता पाठक, नेहा गौतम, सीमा गुप्ता सहित जिला अस्पताल के आशुलिपिक अमरनाथ पाण्डेय व ए0डी0आर0 के कनिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल तिवारी व अंकित वर्मा उपस्थित रहे।
