07 दिवसीय वोटिंग/फीडबैक में थाना कौडिया अव्वल

बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के नेतृत्व में दिनांक 11.07.2023 से दिनांक 17.07.2023 तक चलाए गए 07 दिवसीय पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम (डायरेक्ट पोल, ट्वीट पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, आईजीआरएस, एफआईआर पंजीकरण, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन) के संबंध में जनपद गोंडा के समस्त थानों की वोटिंग कराई गई थी जिसमे थाना कौडिया के निवासियों ने वोटिंग कर थाना कौडिया पुलिस की कार्यशैली की सराहना की तथा थाना कौडिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व थाना को0नगर ने द्वितीय स्थान, थाना को0 करनैलगंज ने तृतीय स्थान, थाना धानेपुर ने चतुर्थ स्थान व थाना खोड़ारे ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है। समस्त थानों के लोगो द्वारा की गई वोटिंग/फीडबैक के लिए गोंडा पुलिस की ओर से सभी जनपद वासियों को धन्यवाद कहा गया।