बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस लाइन गोण्डा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी लाइन चन्द्रपाल शर्मा द्वारा रक्तदान किया गया तथा पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल उपचार और आपातकालीन चिकित्सा हस्तक्षेप के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह रक्तदान करने वालों के स्वास्थ्य के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। कुछ लोगो के मन में इस बात को लेकर भ्रम है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है लेकिन ऐसा नही है। रक्तदान एक सामुदायिक जिम्मेदारी है, जिसका हर सक्षम व्यक्ति को पालन करना चाहिए तत्पश्चात अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भी रक्तदान किया गया।
