मुख्यमंत्री की फोटो एडिट कर फेसबुक पर डालने वाला गिरफ्तार-

बदलता स्वरूप गोंडा। 29 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री उ0 प्र0 की फोटो एडिट कर अभद्र फोटो फेसबुक पर डालने का प्रकरण संज्ञान में आया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर आरोपी अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 नवाबगंज को दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुख्यमंत्री उ0 प्र0 की फोटो एडिट कर फेसबुक में डालने के आरोपी अभियुक्त दिनेश यादव को ग्राम तुलसीपुर मांझा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।