बदलता स्वरूप गोंडा। आज पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा मिशन_शक्ति को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क व एंटी रोमियो टीमों के साथ पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी की गयी। जिममें थाना स्तर पर गठित महिला हेल्प डेस्क व एंटी रोमियों की टीमों ने प्रतिभाग किया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा सर्वप्रथम थाना स्थर पर गठित महिला हेल्प डेस्क कर्मियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा की गयी। जिसमें अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव व थाना पर आने वाले फरियादियों से विनम्रतापूर्वक समस्याएं प्राप्त कर न्यायपूर्ण समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् एंटी रोमियों टीमों की समीक्षा कर उनके कार्यों का जायजा लिया गया, टीमों को लगन, समर्पण के साथ कार्य करने व मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
