बदलता स्वरूप खरगूपुर, गोंडा। नालियों की साफ सफाई न होने से गांव के 40 घरों में बरसात का पानी घुस गया। जिसमें गांव के सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से मिलकर कई बार समस्या से अवगत करा चुके हैं। बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिससे गांव में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। विकासखंड रुपईडीह की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लोनावा दरगाह में रविवार को 40 घरों में बरसात का पानी घुस गया। जबकि यह हमारा ग्राम पंचायत ओडीएफ है। गांव के धनीराम जायसवाल, उमानाथ गुप्ता, लायक राम, रमेश वर्मा, रसीद, तिलक राम, गोरखनाथ शर्मा, गोपाल वर्मा, राकेश वर्मा, रामबली, शंकर चौहान सहित कई लोगों के घरों में रखा राशन व गृहस्थी का सारा सामान बर्बाद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात आते ही जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। ग्रामीणों के मुताबिक ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत होने के नाते यहां सरकार द्वारा बजट भी प्रतिवर्ष सबसे अधिक मुहैया कराया जाता है। लेकिन नाली के साफ-सफाई के नाम पर कुछ भी नहीं हैं। बताया जाता है कि महीनों बीतने के बाद भी यहां कोई भी सफाई कर्मी साफ सफाई करने नहीं आता है। ग्राम प्रधान साबित अली ने बताया कि सफाई कर्मी की नियुक्ति न होने से नालियां पटी हुई है, जिससे लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस रहा हैं। ऐसा लग रहा है कि ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान साबित अली कुरेशी सरकार की छवि धूमिल करने में पूरी भूमिका निभा रहे हैं।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal