भू-माफियाओं के खिलाफ़ की जाये गैंगस्टर की कार्यवाही – मण्डलायुक्त

बदलता स्वरूप गोण्डा। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जनपद बहराइच के तहसील महसी के ग्राम सिसई हैदर की भूमि पर फ्राड करके कतिपय लोगों ने अपना नाम दर्ज कराने के मामले में डीएम बहराइच को कार्यवाही के आदेश दिए है। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह प्रकरण प्रशासनिक रूप से भी अत्यन्त गम्भीर है तथा लम्बे समय तक नाले की प्रविष्टि पर व्यक्तिगत लोगों के नाम अंकित रहे, यह आपराधिक कृत्य है।इस पर मण्डलायुक्त ने डीएम बहराइच को नाले में दर्ज हुई भूमि पर नाले का अंकन संकेतांकों के माध्यम से कराने, खातेदार जो कूटरचना एवं दुरभिसंधि के माध्यम से आये हैं। उनके विरूद्ध भू-माफिया घोषित करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने संगठित समूह का परीक्षण कर सम्बन्धित लोगों के विरूद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये हैं।