दर्ज होगा अधिकारियों के अवकाशों का विवरण

बदलता स्वरूप गोण्डा। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रायः मण्डलीय अधिकारी ऐन-केन प्रकारेण मुख्यालय से बाहर रहने का प्रयास कर रहे हैं तथा अवकाश प्रार्थना-पत्र भेजते हैं। इस तथ्य की समीक्षा की गयी तो पाया गया कि कतिपय अधिकारियों के आकस्मिक अवकाश की जो सीमा है वह भी समाप्ति की ओर है। अतः उन्होंने सभी मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मण्डलीय अधिकारी भविष्य में जब अवकाश हेतु पत्रावली भेजेंगे तो उसके साथ अपने पूर्व में लिये गये अवकाश का विवरण भी संलग्न करेंगे, उस विवरण शीट के बिना अवकाश स्वीकृत किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा। उन्होंने वैयक्तिक सहायक को कार्यालय में एक अवकाश पंजिका रखने के निर्देश दिये, जिसमें अधिकारीवार लिये गये अवकाश का विवरण दर्ज होगा।