बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी एम अरूनामौली द्वारा योग दिवस पर बाल योगियों द्वारा किए गए विशिष्ट योग प्रदर्शन व जिला के अन्य बाल प्रतिभाओं को योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने एवं योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयुष विभाग के योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी की सराहना करते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उनके तल्लीनता की सराहना करते हुए कहा कि महर्षि पतंजलि की धरती पर उनके द्वारा योग के क्षेत्र में किया जा रहा जन-जागरण का प्रयास काफी सराहनीय है। मुख्य विकास अधिकारी एमo अरून्मोली ने कहा कि योग आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यक आवश्यकता है।हम अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जीवन की सफलता में योग का विशेष योगदान है, योग जीवन पद्धति से जुड़ी बीमारियों में बहुत कारगर है। इसकी महत्ता को देखते हुए हमने भी नियमित योग शुरू कर दिया है।
उन्होंने आयुर्वेद का भी लाभ सभी को दिलाने के लिए कोशिश किए जाने पर बल दिया। मुख्य विकास अधिकारी एमo अरून्मोली ने अपने संबोधन में कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में प्रमुख स्थान हासिल किया है।अंत में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा इसमें सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा है, उनमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर प्रदीप शुक्ला, फातिमा स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पॉल कोरिया, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, अनिल भट्ट आदि शामिल रहे। इसके साथ ही पुरस्कृत बच्चे कृष्णा सिंह, नभ्य सिंह, अयांश, पार्थ विश्नोई, शिवा, सुप्रिया तथागत शौर्य, अक्षिति सिंह, रितिका, सिया, श्रीम, अनिका, सौम्या, प्रज्ञा, अनुभव, देवांस, काव्या, ओजस्विन, माही गुप्ता, सलोनी, श्रद्धा, आस्था, पंक्षी, महेक आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal