बदलता स्वरूप बेहटा,सीतापुर। विकास खण्ड परिसर के बीआर सी कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई, ब्लॉक संसांधन केंद्र पर मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम सरस्वती वन्दना के बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह के द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमे विद्यालय की साफ सफाई, शिक्षक अभिवावक मीटिंग की क्रियाव्यन पर नि शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, पेड़ा पोर्टल पर छात्रों की फोटो अपलोड सिस्टम, यू डायस कार्य की प्रगति, निपूर्ण भारत मिशन के अंतर्गत, अकादमिक गति बिधियो व सूची तालिका के प्रदर्शन पर चर्चा, विद्यालय में निरीक्षण पंजिका की उपलब्धता पर चर्चा, छात्र उपस्थित बढ़ाने को पर चर्चा, तीन वर्षों के विगत कम्पोजित क्रांट उपभोग कराए जाने की स्थित एवम निपुण लक्ष्यों को सफल बनाने के बारे में जानकारी दी, बैठक ए आर पी अतुल शुक्ला, मो आवेज खान, असलम खान, विनय मिश्रा, अंशुल शुक्ला, आशीष तिवारी, धीरेंद्र बिक्रम सिंह, संतोष सिंह, साबिर अली, राजेश कुमारी, बदरून निशा, दरक्शा खातून, डा इंद्रशेन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal