संबंधित विभाग अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश-डीएम
बदलता स्वरूप गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/ जिला मिशन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराते हुए बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6 परियोजनाएं चयन कर बनाई गई थी, जो समिति द्वारा स्वीकृत अनुमोदन की गई थी, इसके साथ ही खेत तालाब योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष-2022 -23 में 16 तालाबों का चयन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया गया था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एन०एम०एस०ए०) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष- 2022-23 में 03 परियोजनाएं चयन कर बनाई गई थी, जो समिति द्वारा स्वीकृत की गई थी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष-20 22- 23 में मनरेगा योजना के अंतर्गत बजट का आवंटन ना होने के कारण चयनित परियोजनाओं में कार्य नहीं कराया जा सका है। वहीं बैठक में पी०एम०के०एस०वाई० (खेत तालाब ) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष -2022-23 में कुल 16 तालाबों का लक्ष्य जनपद हेतु प्राप्त हुआ जिसके फलस्वरूप शत प्रतिशत तालाबों पर कार्य पूर्ण कर लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में स्वीकृत सभी परियोजनाओं का कार्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समय से कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जम.अरुन्मोली, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, उप निदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, एलडीएम, जिला मत्स्य अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सभी संबंधित किसान बंधु एवं विभाग संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।