भंडारा आयोजित करना पुण्य का काम – महंत अमर दास

बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या में कोई व्यक्ति भूखा न सोये इसके लिए संत महंत लगातार भंडारे का आयोजन करते रहते हैं। मानव की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। भंडारे के क्रम को लेकर आज रामलाल खेल वाटिका सुदामा कुटी आश्रम टेढ़ी बाजार अयोध्या में दिव्य भंडारे का आयोजन महंत अमर दास जी के द्वारा किया गया महंत अमर दास जी द्वारा लगातार विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है l जिसमें अयोध्या के संत महंतों ने भाग लिया प्रमुख रूप से छोटी छावनी पीठाधीश्वर कमल नयन दास जी अधिकारी राजकुमार दास जी वल्लभा कुंज बड़ी जगह से कृपालु महाराज करुणानिधान के अधिकारी नारायण दास सहित अनेक संतों महंतों ने भाग प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर परमात्मा दास सत्य नारायण दास हरिराम वरण दास गिरी बाबा आदि लोग प्रमुख लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के संचालक मोहन शर्मा ने किया।