दबंगों द्वारा दबंगई के बल पर किया जा रहा रास्ते पर कब्जा , हुई उच्च अधिकारियों से शिकायत

बदलता स्वरूप अंबेडकरनगर। दबंगों ने स्थाई निर्माण के लिए आम रास्ते के बीचों बीच निर्माण की कोशिश की उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज। प्रधानमंत्री आवासीय योजना जहां गरीबों को संरक्षण देने उनको छत प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना संचालित किया जा रहा है। वही इसका दुरुपयोग धड़ल्ले से अवैध कब्जे के रूप में आम रास्ता बाधित कर किया जा रहा है। मामला बसखारी जनपद अंबेडकर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 का है जिसमें कुछ दबंग किस्म के लोगों जिनमें राम दुलार मौर्य, राजू मौर्य,संजू मौर्य, कौशल्या देवी आदि ने आवासीय योजना का लाभ लेते हुए आम रास्ते के बीचों बीच पिलर उठाकर के मकान बनाने की कोशिश कर मार्ग बाधित कर रहे हैं। इस संबंध में टांडा तहसील के उप जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र सौंपा गया। जिसमें उप जिलाधिकारी ने तत्काल समुचित कार्रवाई कर रास्ता बाधित करने वालों को दंडित करने का निर्देश बसखारी थाने के प्रभारी निरीक्षक महोदय को दिया है। इस संबंध में वहां के निवासियों ने एक शिकायती पत्र नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महोदय व आर आई तथा संबंधित लेखपाल को दिए हैं। जबकि इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हो रही है, जिससे रास्ता बाधित होने से प्रभावित होने वाले निवासियों में प्रमुख रूप से रमेश मौर्य,अभिषेक मौर्य, रामजीत मौर्य,संतोष मौर्य, मंतोष मौर्य, सम्राट अशोक मौर्य, चंद्रगुप्त मौर्य इत्यादि प्रभावित होने वाले निवासियों को अत्यंत घबराहट व बेचैनी महसूस हो रही है, अगर रास्ता बंद गया तो उनके आने-जाने व भवन निर्माण से संबंधित सामग्री लाने ले जाने में काफी दिक्कत हो जाएगी। इस संबंध में वहां के निवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि यथा शीघ्र मार्ग खुलवाया जाए, जिससे उनके आवागमन का रास्ता साफ हो सके। और संबंधित उन शरारती तत्वों को दंडित किया जाए।