व्यापार बंधु की बैठक में डीएम का दो टूक
बदलता स्वरूप फतेहपुर। सूबे की अर्थ व्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर करने के लिए व्यापारिक सहयोग की जरूरत है। इसके बगैर यह लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है। सकारात्मक सहयोग इस लक्ष्य का सोपान है। कर व जीएसटी जमा करने में खड़ी होने वाली समस्या से निजात दिलाने को कार्यशाला सहायक साबित होगी क्योंकि जानकारी के अभाव में कई चीजें छूट जाती हैं। यह बातें डीएम श्रुति ने मंगलवार कलक्ट्रेट सभागार मं् बुलाई गई व्यापार बंधु की बैठक में कहीं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि व्यापारियों की शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही करते हुए संवेदनशीलता से किया जाए। सरकार की मंशानुरूप प्रदेश की अर्थव्यवस्था का जो लक्ष्य मिला है। उसके लिए व्यापारियों के सकारात्मक सहयोग की अति आवश्यकता है। उन्होनें डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर को निर्देशित किया कि व्यापारियों को कर/जीएसटी जमा करने में किसी भी प्रकार की समस्या से निजात दिलाने को कार्यशाला आयोजित की जाएं। जो समस्यएं व्यापारी वर्ग से बताई जाएं। उनका निराकरण किया जाय। एलडीएम को निर्देशित किया कि व्यापारियों के स्तर से बैंक से ऋण लेने के जो आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्परता के साथ ऋण मुहैया कराया जाए। जो भी आवेदन निरस्त किए जाएं। उन पर स्पष्ट कारण भी दर्शाया जाए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ का सैंपल लेने का निर्देश दिया।कहा कि नियमानुसार जांच करके कार्यवाही को अंजाम दिया जाए। व्यापारियों को बिना वजह परेशान न किया जाना चाहिए। इस बात का खास ख्याल रखा जाए। बैठक में एसपी उदय शंकर मिश्र ने व्यापारियो से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आग्रह किया। साथ यह भी कहा कि पुलिस से संबंधित जो भी समस्या आ रही हैं। उनका नियमानुसार निराकरण कराया जाए।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर मचल सिंह वर्मा, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर अजेंद्र कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम राज मंगल सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार कुशवाहा, डीएसपी सदर वीर सिंह, आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, जिला उपाध्यक्ष अमित शरण बॉबी उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा भी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal