तालाब पाट कर बेच दिया जमीन, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद अर्न्तगत गिर्द गोण्डा ग्रामीण में स्थित तालाब भूमि को अपना बताकर प्लाट की बिक्री कर चुके भू-माफिया के विरुद्ध स्थानीय निवासी सुमित श्रीवास्तव पुत्र गायत्री प्रसाद श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच कराते हुऐ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा को दिये गये पत्र में सुमित श्रीवास्तव ने दर्शाया है कि उन्होंने अपनी माता श्रीमती शीला श्रीवास्तव पत्नी गायत्री प्रसाद श्रीवास्तव के नाम बैनामा गाटा संख्या-641मि. स्थित ग्राम गिर्द गोण्डा ग्रामीण परगना तहसील एवं जिला गोण्डा में 159.20 वर्ग मीटर रामदेव सिंह पुत्र स्व. हरिद्वार सिंह निवासी ग्रा. गूंगी देई, गोण्डा से आवासीय प्लाट लिया था। और निर्माण कराना शुरू किया तभी वहाँ के निवासियों ने अवगत कराया निर्माणाधीन भूमि तालाब पर पटवा कर आपको बेचा गया है। जानकारी होने पर निर्माण रुकवा कर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर निवेदन किया कि मेरे साथ जगदीश प्रसाद एवं विनोद कुमार पुत्रगण कृष्ण चंदर निवासी छेदी पुरवा गोण्डा तथा रामदेव विदं पुत्र हरिद्वार सिंह द्वारा फ्राड किया गया है। क्योंकि यह जमीन जगदीश प्रसाद एवं विनोद कुमार ने रामदेव सिंह को बेचा जबकि रामदेव सिंह ने उपरोक्त जमीन पर फ्लाटिंग कराकर हम लोगों को बेचा। जिसमें 857.55 वर्ग मीटर तालाब पटवाकर बेच दिया जो कि क्रय किये गये भूमि से ज्यादा है।

सुमित श्रीवास्तव ने जिले एवं मण्डल के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीयों से उपरोक्त दबंग भू माफियों के विरुद्ध मुकद‌मा दर्ज कराकर न्याय दिये जाने का आग्रह किया है।