बदलता स्वरूप गोंडा। प्रथम जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिले के फातिमा स्कूल से किया गया I इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवीपाटन मंडल के एडी हेल्थ डॉ एच डी अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि फादर पॉल कोरिया, सनबीम स्कूल की प्रबंधक अर्श छाबड़ा, इंद्रा इंटरनेशनल की प्राचार्या एच मोलॉय और फुलवारी स्कूल की प्रबंधक नीता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया प्रतियोगिता में कुल जिले के लगभग 12 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी योग कुशलता का प्रदर्शन किया। जिसमें बच्चों ने प्रथम ट्रेडिशनल योग, आर्टिस्टिक योग, रिदमिक योग आदि का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में 12 विद्यालयों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, मुख्य निर्णायक की भूमिका में ज्योति सिंह, शिल्पी, नेहा, मनीषा, वर्षा, अंजलि सिंह, अंश मौर्य ने अहम भूमिका निभाई। अंत में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता कुल तीन वर्गो में आयोजित की गई है। इसमे सब जूनियर, जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग के बालक- बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में लक्ष्य, कृष्णा सिंह, नभ्य सिंह, विवान, पार्थ, शिवा, तथागत, रितिका, सलोनी, माही, सुप्रिया, सौम्या आदि सहित अन्य बच्चों ने प्रतिभाग किया।
