बदलता स्वरूप गोंडा। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद न्यायाधीश ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी की अध्यक्षता में जनपद गोण्डा के समस्त उपजिलाधिकारीगण की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में आहूत की गयी। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, प्रभारी उपजिलाधिकारी/नायब तहसीलदार तरबगंज राम प्रताप पाण्डेय, प्रभारी उपजिलाधिकारी/ नायब तहसीलदार मनकापुर अनीश सिंह तथा प्रभारी उपजिलाधिकारी/नायब तहसीलदार करनैलगंज जयशंकर सिंह को आदेशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-09.09.2023 में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें तथा आप लोग पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत 21.05.2023 में निस्तारित प्रकरणों से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कराने का प्रयास करें। इस सम्बन्ध में आप सभी अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ बैठक करें तथा यह निर्देशित कर दें कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-09.09.2023 के लिये अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित करें। इसके साथ ही साथ अपने-अपने क्षेत्रों के राजस्व निरीक्षक/लेखपाल को आदेशित करें वे अपने-अपने हल्के में जाकर ग्रामीण जनों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिये प्रेरित करें। इसके अलावा आप अपने-अपने साधनों से आमजन के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करायें, ताकि अधिक से अधिक जनता निस्तारण योग्य प्रकरणों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में करा सकें।
बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी/प्रभारी उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक लगभग 30800 प्रकरणों को निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है।