बदलता स्वरूप गोण्डा। कजरी तीज एवं सावन मास के त्योहारों को देखते हुए आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र पाल के निर्देश पर गोंडा रेलवे पुलिस आजकल ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में एक कछुआ रेलवे स्टेशन गोंडा पर 3 अगस्त 2023 को गाड़ी संख्या 15113 कोच संख्या 081113/C के गलियारे में पडा मिला। जिसे रात्रि गश्त पर रहे एसआई मोहम्मद खालिद, एएसआई रामजी सिंह, कांस्टेबल जे.एल चौहान व कांस्टेबल रीना सिंह ने एक कछुआ लावारिस बोरी में पाए जाने पर, कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों से उक्त जीव के बारे में पूछताछ किया। परंतु किसी ने अपना होना नहीं बताया। लावारिस पाकर उक्त जीव को उतरवाकर एक ड्रम में पानी के अंदर वास्ते सुरक्षार्थ रख दिया गया। सहायक उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह द्वारा वन विभाग गोंडा को सूचित किया गया, कुछ समय पश्चात वन विभाग गोंडा के अमित वर्मा वनरक्षक व राम प्रकाश तिवारी अर्दली गोंडा रेंज उपस्थित हुए तथा जल जीव की जांच पड़ताल करने पर कछुआ का वजन लगभग 15 से 20 किलो का होना बताया। जल जीव कछुए को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal