रुपईडीह अध्यक्ष की अगुवाई में संविधान बचाओ संकल्प सभा में शामिल हुए लोग

बदलता स्वरूप गोण्डा। रूपईडीह ब्लाक अध्यक्ष के नेतृृत्व में संविधान बचाओ संकल्प सभा के कार्यक्रम सामिल हुए और सहयोग व समर्थन किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने संकल्प दिलाते हुए कहा हर कदम पर संविधान को बचाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में स्थापित करने की मुहिम चलाई जा रही है। जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं जनता के प्रति किए गए शासनकाल की कार्यों को विस्तृत रूप से समझाया। इस दौरान रूपईडीह ब्लॉक के न्याय पंचायत पटखौली के अध्यक्ष अशोक पांडे न्याय पंचायत महादेवा के अध्यक्ष मंसूर अली राकेश विकास तिवारी महाराज सिद्दीकी शमीम हुसैन सिराज खान बाबू अशोक पांडे राकेश मालिक राम तिवारी मोहम्मद फारुख इरफान सरीफ नसीर अहमद मोहम्मद शाहबाज मकसूद हलीम चौधरी मोहम्मद अरबाज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला महासचिव राम सिंगार भारती एवं जिला सचिव फूल मोहम्मद रहे।