बदलता स्वरूप खगड़िया (बिहार)। ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, आई ए एस के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित बूढ़ी गंडक पर, एन एच 31 पर बना पुराना पुल हर प्रकार के वाहनों के परिचालन हेतु फिट करार दिया। ज़िला पदाधिकारी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग को सुचारू रूप से ट्रैफिक जारी करने को लेकर निर्देश दिया। फिर क्या था सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग फोरन एनएच 31 पर पहुंचे और पुल पर वाहनों के परिचालन को शुरू कराया। पुल पर हर प्रकार की गाड़ियों के परिचालन शुरु होने की जानकारी मिलते ही खासकर व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सनद रहे, परिचालन विगत 31 जुलाई से ही शुरू होने की संभावना थी। देर हुआ पर दुरुस्त हुआ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal