जड़ी बूटी व योग में है हर रोग को खत्म करने की शक्ति योगाचार्य-सुधांशु द्विवेदी

बदलता स्वरूप गोंडा। जड़ी बूटी दिवस के शुभ अवसर पर गांधी पार्क में उपस्थित बाल योगियों ने औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इसके उपरांत नीम, गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, आंवला, हरसिंगार, निर्गुंडी, दमबेल सहित अन्य पौधों का वितरण भी किया गया। इस दौरान योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने लोगों को औषधि पौधों एवं योग के महत्व की जानकारी दी। योगाचार्य ने कहा धरती को बचाने के लिए जड़ी बूटियों का रोपण संरक्षण और संवर्धन करना अति आवश्यक है। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा की योग व आयुर्वेद के नियमित प्रयोग से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। यह औषधियां हमें समस्त प्रकार के रोगों से मुक्ति दिला सकती हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में हम सब एलोपैथी इलाज के चक्कर में पड़कर अपने धन और तन दोनों का नुकसान कर रहे हैं।योग – आयुर्वेद की शरण में आकर हम सभी अपने तन व धन दोनों को बचा सकते हैं। इसलिए आप सभी नियमित रूप से योग प्राणायाम के साथ-साथ आयुर्वेदिक औषधियों को अपने जीवन में जरूर आत्मसात करें। इस अवसर पर अशोक सिंह शिविर में अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, पार्थ विश्नोई, शिवा, तथागत,शौर्य, लक्ष्य, अक्षिति सिंह, रितिका, सिया, श्रीम, सौम्या, अवंतिका, आज्ञा, प्रज्ञा, अनुभव, दिव्यम, बिट्टू, देवांस, काव्या, ओजस्विन, आदि मौजूद रहे।