बदलता स्वरूप गोंडा। शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर राजस्व ग्राम परसापुर, नबाबगंज तहसील तरबगंज जनपद गोण्डा में अवैध बालू भण्डारण की सूचना होने पर राजस्व व पुलिस टीम के द्वारा तहसीलदार तरबगंज की उपस्थिति में स्थलीय व अभिलेखीय निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि ग्राम परसापुर स्थित गाटा संख्या- 1374/4.011 हे० जो राजस्व अभिलेखों में सहखातेदारी के नाम में संक्रमणीय भूमि दर्ज है, के क्षेत्रफल लगभग 4400 वर्गमी पर औसतन 2½ मी० ऊंचाई तक साधारण बालू का भण्डारन पाया गया। स्थलीय जांच के समय कोई भी व्यक्ति प्रश्नगत भण्डारित साधारण बालू के सम्बन्ध में न तो कोई दावा करने आया और न ही किसी व्यक्ति के द्वारा भण्डारण में सक्षम स्तर से कोई अनुमति प्राप्त करते का साक्ष्य उपलब्ध कराया गया। उक्त स्थल पर भण्डारित साधारण बालू को सक्षम स्तर से कोई अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक थाना नबाबगंज की पुलिस अभिरक्षा में दिया गया तथा अवगत कराया गया कि भण्डारित साधारण बालू की 24 घंटे निगरानी कराते हुए सुरक्षा कराया जाना सुनिश्चित करें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal