एमएलके महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में शुक्रवार को नव प्रवेशित बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन / इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत मुख्य व माइनर,पाठ्य सहगामी व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लाभ से परिचित कराया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित बैठक का शुभारंभ मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह व आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर प्रो0 तबस्सुम फरखी ने दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य नियंता प्रो0 सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें महाविद्यालय के अनुशासन व नियंता मंडल के कार्यों से परिचित कराया।आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर प्रो0 फरखी ने सभी छात्र -छात्राओं को पुस्तकालय से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। रोजगारपरक शिक्षा प्रभारी व बॉयज हॉस्टल के वार्डन प्रो0 एस पी मिश्र ने हॉस्टल व वोकेशनल विषयों के बारे में , परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश ने परीक्षा फार्म भरने में बरती जाने वाली सावधानी तथा परीक्षा के बाद होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। सांस्कृतिक निदेशक व गर्ल्स हॉस्टल वार्डन डॉ अनामिका सिंह ने छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक उन्नयन हेतु आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व गर्ल्स हॉस्टल की रूपरेखा प्रस्तुत की।बलरामपुर/श्रावस्ती एन एस एस के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने एन एस एस में कितने यूनिट और प्रत्येक यूनिट में छात्र-छात्राओं की संख्या के बारे में जानकारी दी,महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने एन सी सी के B व C प्रमाणपत्र में प्रवेश-प्रक्रिया,B व C प्रमाण पत्रों से सामान्य नौकरी, सैनिक,अर्ध सैनिक ,पैरा मिलेट्री फ़ोर्स व राज्य सरकार के पुलिस की नौकरी में मिलने वाले छूट से परिचित कराया तथा क्रीड़ाध्यक्ष डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय ने महाविद्यालय में आयोजित व विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाले खेलों के बारे में जानकारी दी। डॉ आकांक्षा त्रिपाठी ने रोवर्स-रेंजर्स के रूप में प्रवेश लेने पर होने वाले फायदे के बारे में बताया।
कार्यक्रम संयोजक व संचालक डॉ स्वदेश भट्ट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ तारिक कबीर,डॉ दिनेश कुमार, डॉ शिव महेन्द्र, डॉ प्रखर त्रिपाठी, डॉ कृतिका तिवारी, डॉ आज़ाद प्रताप सिंह,डॉ साक्षी शर्मा, डॉ जितेन्द्र भट्ट, डॉ अनुज सिंह सहित बीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।