गोंडा। रक्तदान महादान अभियान के तहत लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा आज एससीपीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित कर 32 यूनिट ब्लड अन्य सेवियों के सहयोग से दान किया गया। शिविर का शुभारंभ एससीपीएम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. ओ एन पांडे ने वरिष्ठ लायन सदस्य डॉक्टर के के मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उन्हें बधाई देते हुए की।
लायंस क्लब गोंडा सेवा की ओर से अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रकेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिवम मिश्रा, डॉ. मृणाल पांडे, डॉ. के के मिश्रा, अजय मित्तल, सुशील जालान, डा. पी बी सिंह, पवन जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल, शिव अग्रवाल, दीपक गुप्ता, आनंद नेवटिया, किशोर सोमानी सहित 32 लोगों ने रक्तदान किया। उपरोक्त कार्यक्रम में लॉयन राजकुमार जायसवाल, लॉयन आलोक कुमार सिन्हा, लायन अरविंद श्रीवास्तव आदि के श्रम व सहयोग से संपादित हुआ।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal