धरोहर सजोने को नपाप ने मांगा विद्युत विभाग से सहयोग

नपाप अध्यक्ष बलरामपुर ने सौंपा मांग पत्र

बदलता स्वरूप बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विद्दुत विभाग द्वारा आयोजित विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि संपर्क अभियान कार्यक्रम में विद्युत विभाग से सहयोग के लिए मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में उन्होंने नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों में खम्भों की आपूर्ति कर लटके तारों का समायोजन करने, डॉ भीम राव अम्बेडकर प्रेरणा स्थल के ऊपर से गये विद्युत तार हटवाने, सिटी पैलेस के दोनों द्वारों पर तारों को शिफ्ट कराने तथा वीर विनय चौक, घासमंडी व चौक बाजार पर स्थित ट्रांसफर को शिफ्ट कराने की मांग की है। उक्त अवसर पर जनपद के विधायक, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ, इंजीनियर व आधिकारी उपस्थित रहे।