बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने प्रधानमंत्री को दिया साधुवाद

चयनित 508 रेलवे स्टेशनों में खगड़िया स्टेशन भी शामिल

बदलता स्वरूप खगड़िया (बिहार)। भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के 24 ज़िलों में एक उम्दा किस्म की नई सौगात रेलवे के मातहत दी, जो बिहार वासियों के लिए सुखद अनुभूति जैसा है। प्रधानमंत्री की अग्र सोच के कारण ही अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत कुल 508 रेलवे स्टेशनों में खगड़िया रेलवे स्टेशन भी चयनित हो सका, उक्त बातें बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने एक विशेष भेंट में मीडिया से कही। आगे डॉ वर्मा ने मीडिया के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को बिहार वासियों की तरफ़ से धन्यवाद करते हुए साधुवाद दिया और कहा रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण होने से आम यात्रियों को काफी लाभ होगा, रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा, देश ही नहीं विदेशों में भी साख बढ़ेगी, विदेशी भी पर्यटक के रूप में बिहार घूमने आयेंगे।

डॉ वर्मा ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री से मांग किया कि आधुनिकीकरण के कार्यों को संपादित करने वाले अधिकारियों पर कड़ाई से निगरानी करने के लिए हर स्टेशन पर एक एक “स्टेशन विकास निगरानी कमिटी” का गठन कराने की व्यवस्था कराएं ताकि कार्यों पर नियंत्रण हो सके। डॉ वर्मा ने कहा सोनपुर रेल डिवीजन के 10, समस्तीपुर रेल डिवीजन के 12, दानापुर रेल डिवीजन के 13, धनवाद रेल डिवीजन के 15 तथा डी डी यू रेल डिवीजन के 07 कुल 57 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल किया गया है, जिसमें खगड़िया भी एक है।