क्या जनसुनवाई में होता है फर्जी निस्तारण

बदलता स्वरूप सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसुनवाई पोर्टल बनाकर लोगों की शिकायतों का सही निस्तारण हो और जनता को सही न्याय मिले, जनसुनवाई पोर्टल बनाकर योजना लागू की गई थी। परंतु जनसुनवाई केवल मजाक बनकर रह गया है शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया जा रहा है और जिला प्रशासन को फर्जी आख्या भेजकर भ्रमित करने का कार्य हो रहा है। शिकायतकर्ता अजय सिंह के द्वारा जनसुनवाई पोर्टल शिकायत संख्या40015423041381/40015423036470 पर जिलाधिकारी सीतापुर को प्रार्थना पत्र ऑनलाइन भेजकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, परंतु लहरपुर तहसील प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गोलमाल तरीके से फर्जी आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया, पीड़ित द्वारा तीसरी बार पुनः जिला प्रशासन को शिकायत दर्ज करा कर न्यायोचित निस्तारण की मांग की गई है तथा फर्जी निस्तारण करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।