अनुपस्थित वादियों/प्रतिवादियों को नोटिस देने का समाहर्ता का निर्देश
बदलता स्वरूप खगड़िया (बिहार)। जिला दंडाधिकारी-सह-समाहर्त्ता अमित कुमार पांडेय द्वारा न्यायालय संचालित किया गया। उनके द्वारा द्वितीय अपील संबंधित कुल 16 वादों की सुनवाई की गई। समाहर्त्ता द्वारा इन वादों में से 03 लोक शिकायत निवारण संबंधित मामलों में अंतिम रूप से सुनवाई की गई तथा आदेश पर रखा गया। 09 वादों को अंगीकृत कर निम्न न्यायालय से अभिलेख की मांग की गई एवं संबंधित लोक प्राधिकार को नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया गया। शेष 4 मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित करते हुए आगामी 14 अगस्त 2023 को प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने का आदेश दिया। सुनवाई हेतु जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में कुल 10 परिवादी उपस्थित हुए। जिन मामलों में वादी/प्रतिवादी अनुपस्थित पाए गए, उन्हें नोटिस निर्गत करने का निर्देश समाहर्ता द्वारा दिया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal