बदलता स्वरूप बलरामपुर। सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान शुभारंभ सोमवार को बलरामपुर सदर ब्लॉक के बंजारनपुरवा में आयोजित टीकाकरण सत्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डा सुशील कुमार ने बच्चों को पोलियो ड्राप व विटामिन ए का घोल पिला कर किया ।सीएमओ डॉ सुशील कुमार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का जिले में तीन चरणों में आयोजन होगा। प्रथम चरण आज सोमवार से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगा। जबकि तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए टीकाकरण होगा। इनमें 12 बीमारियों में टीबी, पोलियो, गलघोंटू, खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, डायरिया,दिमागी बुखार, निमोनिया, खसरा, रूबैला से रोकथाम होगी।उन्होंने कहा कि इस अभियान में एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा। सुदूर ग्रामीण इलाकों पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है। मिशन इंद्रधनुष विशेष टारगेट पर काम करता है। यह ऐसे क्षेत्रों में कारगर होगा, जहां नियमित टीकाकरण नहीं होता है। इसमें उन गांव और टोलों को प्राथमिकता दी जा रही, जहां नियमित टीकाकरण नहीं हुआ है। इसी क्रम में जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक केन्द्रों में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी एएनएम को कार्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी दी गयी है।कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर सागर सिंह , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर डॉ जावेद अख्तर , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, डा उपांत डोगरे,शिखा श्रीवास्तव, संजय सिंह सी डी पी ओ बलरामपुर , श्याम मिश्रा, एएनएम वन्दना कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
