बदलता स्वरूप जरवा/बलरामपुर। सोहेलवा वन जीव प्रभाग जनकपुर रेंज के अंतर्गत वन विभाग की मिली भगत से आए दिन अवैध कटान होती रहती है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एसएसबी के जवानो ने चैनपुर के एक बाग में अवैध तरीके से काटे गए 19 बोटा सागोन की लकड़ी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पूछतांछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम सरीफउल्ला पुत्र सफीक खान निवासी बसंतपुर बताया। पकड़े गए अभियुक्त को जनकपुर रेंजर अमरजीत प्रसाद, वन दरोगा शशिकांत के सुपुर्द कर दिया गया है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal