बदलता स्वरूप श्रावस्ती। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष/जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में श्रावस्ती नेपाल सीमा पर स्थित विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत थारु बाहुल्य रनियापुर ग्राम सभा में रेडक्रॉस सोसायटी व एसएसबी के तत्वावधान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया। जिसमें मुख्य रुप से चिकित्सा विभाग, पशुपालन, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष पांच बच्चों का टीकाकरण कर मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। साथ ही क्षेत्र में तेजी से फैल रहे आई कंजक्टिवाइटिस के लिए विशेष रुप से नेत्र चिकित्सक डॉ अश्विनी लाल मिश्र द्वारा ग्रामीणों के आंखों की जांच व परामर्श प्रदान किया गया। इस शिविर में सामान्य बीमारियों हेतु डॉ0 एस0के0 मिश्र महिला रोग डॉ0 मधू चक्रवर्ती व बाल रोग डॉ एस0के0 सिंह द्वारा परामर्श व दवायें प्रदान की गयीं। कुल 170 मरीजों को निशुल्क परामर्श व दवायें प्रदान की गयीं। इस कैंप में आमजन के साथ साथ पशु चिकित्सा शिविर की भी सुविधा उपलब्ध रही। यहां डॉ0 इमरान द्वारा ग्रामीणों के 75 पशुओं का उपचार किया गया। इस दौरान गांव की गर्भवती महिलाओं को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से हायजीन किट भी प्रदान की गयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सीमावर्ती गांव के लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रेडक्रॉस सोसायटी की पहल पर बहुउद्देशीय कैंप का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, राहत चौपाल व सर्पदंश सुरक्षा के कार्यक्रम किये गये। सभी मरीजों को निशुल्क जांच व दवा की सुविधा दी गयी है तथा पशुपालकों की सुविधा के लिए पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिससे सीमावर्ती गांव में रहने वाले लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि अपने गांव में ही सुविधा मिलने से भारी बारिश के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासियों को लाभान्वित किया गया हैं। भविष्य में रेडक्रॉस सोसायटी के समन्वय से ऐसे कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे आम जनमानस को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
इस अवसर पर रनियापुर ग्राम सभा की गर्भवती महिलाओं से जिलाधिकारी ने संवाद कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।
इस दौरान उन्होंने दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। शिविर में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिमा, रवीना, आसी, दीपा, सुषमा, सीता, अनीता, ज्योती व दीपिका समेत उपस्थित महिलाओं को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से प्रदत्त हाइजीन किट भी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राहत चौपाल का भी आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को मुख्यतः सर्पदंश, वज्रपात व बाढ़ जैसी आपदाओं के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की बैठक कर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम का समन्वयन व संचालन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव अरुण कुमार मिश्र ने किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, नायब तहसीलदार जागृति सिंह, सीनियर डिप्टी कमांडेंट निरुपेश कुमार डिप्टी कमांडेंट सोनू कुमार, उपाध्यक्ष/मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए0पी0 सिंह, एस0एस0बी0 की ओर से असिस्टेंट कमांडेंट पंचानन महाजन, निरीक्षक ओंकार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, खंड शिक्षा अधिकारी राजीव ओझा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रवीन कुमार, तरुण शुक्ला, दमयंती मौर्या आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियां व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।