बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इकौना में नवजात शिशुओं की माताओं की उपस्थिति में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया तथा बेबी किट, मिष्ठान एवं वस्त्र वितरित किया गया।इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा ने कहा कि बेटा/बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के लिंगानुपात को बराबर करना है। कन्या जन्मोत्सव का उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को रोकना है तथा समाज में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
इस दौरान बी0पी0एम0 सी0एच0सी0 इकौना मो0 आजम ने उपस्थित माताओं को बताया कि जो भी नवजात शिशु पैदा हुए हैं, उनका निर्धारित समय पर टीकाकरण जरूर करायें। समयावधि में टीकाकरण कराने से बच्चों में होने वाली घातक बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि में बेटियों को भी समान शिक्षा व अधिकार का हक है इससे वंचित नही किया जा सकता है।
जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव ने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं के बारे में भी बताया।इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र इकौना के प्रदीप कुमार सैनी, आशीष तिवारी, आशा, ए0एन0एम0 सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal