8 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
बदलता स्वरूप बलरामपुर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार को बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा में 642 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । अंतिम दिन एक नकलची पकड़ा गया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य / केंद्राध्यक्ष प्रो जेपी पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध आठ महाविद्यालयों के बीएड की मुख्य परीक्षा एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर एक अगस्त को प्रारंभ हुई थी। केन्द्र पर एम एल के कॉलेज के अतिरिक्त विमला विक्रम महाविद्यालय पचपेड़वा, शक्ति स्मारक संस्थान, हाजी इस्माइल सादुल्लाहनगर, राम तीरथ चौधरी उतरौला, फैसल महाविद्यालय तुलसीपुर, सत्यनारायण उच्च शिक्षण संस्थान श्रावस्ती व चौधरी लालता प्रसाद श्रीदत्तगंज के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा के सकुशल संचालन व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए विशेष आंतरिक सचल दस्ते बनाये गए हैं जो महाविद्यालय के मुख्य द्वार सहित परीक्षाकक्ष में भी परीक्षार्थियों पर अपनी नज़र रख रहे हैं।
मंगलवार को बीएड प्रथम वर्ष की अंतिम लिखित परीक्षा में आंतरिक उड़ाका दल की चेकिंग के दौरान फैसल महाविद्यालय तुलसीपुर का एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया। नकलची के विरुद्ध नकल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि परीक्षा अपराह्न 02:30 से 05:30 के मध्य कराई जा रही है। बीएड वर्ष के पंजीकृत 650में से 642 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal