फर्जी तरीके से नियुक्ति प्राप्त शिक्षकों पर चला विभाग का हंटर

बदलता स्वरूप बलरामपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देशानुसार पूर्व में जनपद में फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया था। उन्हें कार्यालय के पत्रांक व दिनांक से पृथक-पृथक नोटिस के माध्यम से नियुक्ति से सम्बन्धित अपना पक्ष एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु संतोषजनक उत्तर व साक्ष्य प्राप्त न होने की दशा में सूची में अंकित सभी अध्यापकों की सेवा समाप्ति समिति के अनुमोदनोपरान्त तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है।

जिनमे आनन्द कुमार तिवारी प्रधानाध्यापक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय औरहवा, शशेन्द्र प्रताप सिंह कम्पोजिट स्कूल बरगदही तुलसीपुर, विजय प्रकाश सिंह शिक्षा क्षेत्र गैंसड़ी, कल्बे हसन उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रजवापुर शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर व देशराज सिंह प्राथमिक विद्यालय बनघुसरी शामिल है। जिनकी सेवा अनुमोदनोपरान्त तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है।