कैप्टन अनुराग मिश्र ने राजकुमार दास के खिलाफ किया बड़ा खुलासा
बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण महंत राम दास और कैप्टन अनुराग मिश्र के बीच देखा जा रहा है। जब से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तब से यहां जमीनें काफी महंगी हो गयी है भू – माफियाओं के द्वारा आये दिन जमीनी विवाद उत्पन्न कर फर्जी एफआईआर कराकर हैरान व परेशान किया जा रहा है ताजा मामला अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत बासुदेव घाट स्थित श्रवण कुंज मंदिर का है। जहाँ पीड़ित कैप्टन अनुराग मिश्र ने राम दास उर्फ राजकुमार दास के द्वारा कराई गई फर्जी एफआईआर को चैलेंज करते हुए कहा है कि जमीन के दस्तावेज महन्थ सरब्राहकार महन्थ राम स्वरूप शरण महराज के नाम दर्ज है जिसका खारिज दाखिल भी उन्हीं के नाम है पर फर्जी ट्रस्टी बन कर राम दास उर्फ राजकुमार दास ने पुलिस की मिलीभगत करके फर्जी एफआईआर दर्ज कराई है l उनके पास न तो कोई दस्तावेज है जिसमे उनके नाम व ट्रस्ट के नाम जमीन दर्ज है।
कैप्टन अनुराग मिश्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस सम्बंध वे एसएसपी, डीएम व विवेचक को सारा दस्तावेज दे चुके है l उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग किया है कि उन्हें फ़र्जी एफआईआर से निजात दिलाई जाए तथा सुरक्षा प्रदान कर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए l