कप्तान के तेवर से तेवर से थर्राया पुलिस महकमा

22 निरीक्षक 13 उपनिरीक्षक सहित 35 का हुआ तबादला

बदलता स्वरूप गोंडा। नए कप्तान के जिले में आमद होते ही पूरा पुलिस महकमा थर्राया सा नजर आ रहा है। 2014 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अंकित मित्तल के ताबड़तोड़ कार्यवाही को लेकर आम जनमानस में भी चर्चा का बाजार गर्म है। प्रति सप्ताह कप्तान द्वारा दो या तीन ऐसी कार्यवाही की जा रही है कि चर्चा करना जनता की मजबूरी है। चंद दिनों पूर्व पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर एसपी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने, जनता के साथ सही व्यवहार न करने आदि मामलों में दोषी पाए जाने पर दर्जनों पुलिस निरीक्षकों, उप निरीक्षकों व सिपहियों को निलंबित व लाइन हाजिर कर सख्त कार्यवाही करते हुए चेतावनी भी दी थी कि पुलिस विभाग के समस्त थानों के लोग सुधर जाएं, अपना कर्तव्य निर्वहन ठीक से सीख लें और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें नहीं तो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने फिर एक बार भारी तबादला करते हुए 22 निरीक्षक व 13 उपनिरीक्षक सहित 35 लोगों को स्थानांतरण कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। काफी दिनों से विवादों में शुमार रहा कोतवाली नगर में काफी दिनों बाद एक अच्छी छवि रखने वाले तेजतर्रार इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता को प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले वह सम्मन सेल के प्रभारी थे। इसी प्रकार कोतवाली नगर में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रहे शमशेर बहादुर सिंह को तरबगंज, सुरेश कुमार वर्मा को तरबगंज से छपिया, अरविंद कुमार को ए.एच.टी.यू से थाना खोडारे का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी रहे अरुण द्विवेदी को खरगूपुर से एसजेपीयू, विद्यासागर पांडे को खोड़ारे से पुलिस लाइन, प्रमोद कुमार सिंह को वजीरगंज से डीसीआरबी, रणविजय सिंह को परसपुर से अपराध शाखा, संदीप कुमार सिंह को कौड़िया से अपराध शाखा, मनोज कुमार पाठक को यातायात निरीक्षक से मीडिया सेल में भेजा गया है।

इसी प्रकार 13 उप निरीक्षकों में दिनेश सिंह को पुलिस लाइन से थाना खरगूपुर, कृष्ण गोपाल राय को पुलिस लाइन से थाना मोतीगंज, सत्येंद्र वर्मा को चौकी सरयू घाट से थाना धानेपुर, अभय सिंह को कटरा बाजार से थाना वजीरगंज, शेषमणि पांडे को चौकी सालपुर से थाना परसपुर, योगेश प्रताप सिंह को चौकी बभनान से थाना कौड़िया का प्रभारी बनाया गया है। वहीं महिमा पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी नवाबगंज व विद्या सिंह को प्रभारी चौकी नवाबगंज से थाना कर्नलगंज में जिम्मेदारी दी गई है।