बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। सिचाई विभाग के कालोनी मे रह रहे रिटायर्ड चौकीदार का शव उनके कमरे मे संदिग्ध परिस्थितियो मे मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। तथा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना मल्हीपुर के राप्ती बैराज स्थित सिचाई विभाग के पूराने कालोनी मे रह रहे रिटायर्ड चौकीदार श्यामकिशोर(69) पुत्र बेचई लाल मिश्रा निवासी केशवापुर कोतवाली भिन्गा का शव कालोनी मे ही संदिग्ध परिस्थितियो मे खून से लथपथ मिला। बकरी चराने गये चरवाहो ने शव देखने पर ग्रामीणो को जानकारी दी। जिसपर ग्रमीणो ने थाना मल्हीपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल सील कर जांच शुरू कर दी। ग्रामीणो ने अनुसार श्री मिश्रा लगभग 9 वर्ष पूर्व ही रिटायर होने के बावजूद यही रहते थे। साथ ही हसमुख व मिलनसार व्यक्ति थे। मृतक के पुत्र शिवकुमार मिश्रा एसएसबी मे कार्यरत है। और वर्तमान मे असम मे तैनात है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal