राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना प्रत्येक नागरिक का नैतिक उत्तरदायित्व – वी0 के0 श्रीवास्तव

बदलता स्वरूप सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर समस्त देशवासियों को एकजुटता के सूत्र में बाँधने के लिए “मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय वनाधिकारी कार्यालय के प्रांगण मे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें क्षेत्रीय बनाधिकारी कादीपुर वी0 के0 श्रीवास्तव ने समस्त कर्मचारियो के साथ शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मांसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूँगा और उसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ की देश की एकता , एकजुटता के लिए शपथ लेता हूँ की राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्वों का पालन करूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए समर्पित रहूँगा।

शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय वनाधिकारी कादीपुर रेंज वी0 के0 श्रीवास्तव, चंद्रभान सोनकर वन दारोगा , राकेश चौहान वन दारोगा, हेमंत कुमार शुक्ला वन दारोगा, दीपक कुमार सिंह वन रक्षक , संतोष कुमार तिवारी वन रक्षक सहित कादीपुर रेंज के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।