होमगार्ड के बेटे की हत्या का खुलासा

बदलता स्वरूप गोंडा। 08 जून को थाना खरगूपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बराराय के निवासी राधेश्याम यादव पुत्र स्व0 सुकई ने सूचना दी कि मेरे पुत्र जयराम यादव को बीती रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेल्ट व रुमाल से गला कसकर हत्या कर दी है, इस सूचना पर थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा घटना का सफल अनावरण हेतु उक्त अभियोग का स्थानान्तरण अपराध शाखा करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश अपराध शाखा को दिये गये थे ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपराध शाखा निरीक्षक अतीउल्लाह द्वारा आज मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त शिवप्रसाद तिवारी उर्फ ननकू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि राधेश्याम यादव के परिजनों से जमीन का विवाद न्यायालय गोण्डा में चल रहा है।

इसी रंजिश के कारण मैने जयराम यादव को दिनांक 07.06.2023 की रात्रि में जब वह अपने गन्ने के खेत में जानवर भगाने गया था, तभी वहीं खेत में ही हत्या करके गाँव के पास स्थित शराब भट्टी के पीछे थोड़ी दूर पर एक पेड़ के नीचे शव को रख दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त कि विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।