केन्द्र सरकार की “हर घर तिरंगा” अभियान से तिरंगा फहराने के प्रति लोगों की ललक बढ़ी – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

बदलता स्वरूप खगड़िया ( बिहार)। केन्द्र सरकार की ओर से डाक विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ” हर घर तिरंगा ” अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाई जाएगी। अपने अपने घरों और दफ्तरों पर तिरंगा झंडा फहराने हेतु आम जनों को प्रेरित करने के उद्देश्य से डाककर्मियों ने प्रभात फेरी निकला और गगन भेदी नारे भी लगाए। खगड़िया डाक प्रमंडल (पूर्वी) के सहायक डाक अधीक्षक अरुण कुमार मंडल और अनुमंडल डाक निरीक्षक (पश्चिमी) अमित कुमार ने पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा को तिरंगा झंडा प्रदान कर “हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत की। प्रभात फेरी की शुरुआत मुख्य डाकघर से निकला जो मेन रोड, एन ए सी रोड, स्टेशन रोड, डॉ राजेन्द्र चौक, थाना रोड और पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए मुख्य डाकघर वापस पहुंचा। पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा केन्द्र सरकार की “हर घर तिरंगा” अभियान से तिरंगा झंडा घर घर में फहराने के प्रति लोगों की ललक बढ़ी है। सहायक डाक अधीक्षक अरुण कुमार मंडल और डाक निरीक्षक पश्चिमी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से कहा ज़िले के प्रत्येक डाकघर (शहरी और ग्रामीण) में तिरंगा झंडा हर नागरिकों के लिए मात्र 25/- पच्चीस रुपए में पर्याप्त मात्रा में बिक्री हेतु उपलब्ध है। प्रभात फेरी में उपस्थित डाककर्मियों में प्रमुख थे उप डाकपाल मिथलेश कुमार, मनीष कुमार, बिपिन कुमार, विक्रम कुमार, मोo शहजादा आलम, सुजीत कुमार, रिंकू कुमारी, श्वेता कुमारी मुनी लाल साह, उमेश कुमार, पंकज पाण्डेय, शशि भूषण तिवारी, नीतीश कुमार तथा गुलशन कुमार आदि।