बदलता स्वरूप मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी ने भारत का नाम विश्व में रोशन करने पर योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के अधिकारियों ने पूरी डांस टीम को बधाई शुभकामनाएं दी है। प्राप्त समाचार के अनुसार 283 गांधी कॉलोनी, गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित उपरी मंजिल पर मैजिक डांस अकैडमी नेपाल काठमांडू त्रिभुवन यूनिवर्सिटी में जबरदस्त इंटरनेशनल डांस व सिंगिंग कंपटीशन में 8 मेडल जीतकर भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया, यह जानकारी मैजिक डांस एकेडमी के डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है। 2 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल, 1 कांस्य मेडल डांस सिंगिंग कंपटीशन में भारत के लिए जीता गया। मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के अधिकारियों ने मैजिक डांस एकेडमी के डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व उनकी पूरी डांस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है। सरवन कटारिया गोल्ड मेडल, यश गोल्ड मेडल , विशा चौधरी सिल्वर मेडल, पायल चुग सिल्वर मेडल, कामाख्या सिल्वर मेडल , सुरभि सिल्वर मेडल, सगुण ब्रांच मेडल को ग्रीनलैंड स्कूल के प्रिंसिपल योग प्रशिक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने समाजसेवी वर्मा जी के द्वारा भेजी गई टी-शर्ट।
दिव्यांग डांसर सरवन कटारिया जिन्होंने डांस कंपटीशन में अब तक 9 गोल्ड मेडल जीतकर मुजफ्फरनगर का नाम मैजिक डांस एकेडमी का नाम नेपाल काठमांडू में रोशन किया , इस अवसर पर मैजिक डांस अकैडमी ऊपरी मंजिल पर आए मुजफ्फरनगर डिस्टिक योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के अधिकारियों का व पदाधिकारियों का डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने अभिनंदन व स्वागत किया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal