विशेष रिपोर्ट – पंकज कुमार मिश्रा
बदलता स्वरूप जौनपुर ब्यूरो। कहते है अगर सच्ची मुहब्बत हो तो सारी कायनात आपको मिलाने में लग जाती है और फिर सामाजिक बंधन और समाज की तमाम कड़वाहट एक तरफ हो जाती है, सारी बाधाएं आपसे दूर रह जाती हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद के जलालपुर थानांतर्गत पुलिस चौकी पराऊगंज का है जहां एक युगल ने पुलिस से सुरक्षा मांग शादी करने की इच्छा जताई और फिर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त युगल की शादी बकायदे मंत्रोच्चार से महिला थाने में कराई । आपको बता दे की शादी में मंत्रोच्चार के लिए किसी पुरोहित की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि यह कार्य स्वयं वहां की महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने किया। महिला थानाध्यक्ष के इस कार्य की सराहना पूरे जनपद में हुई। पूरे मामले की पड़ताल तक गए तो पता चला कि कुछ समय पहले दो बच्चो की मां विधवा हो गई जिसे समाज में अच्छी जिंदगी व्यतीत करने और अपने बच्चो के अच्छे लालन पालन के लिए एक जीवनसाथी की तलाश थी, जो पास के ही एक युवक ने पूरी करने की इच्छा जताई पर बाधक था हमारा दकियानूसी समाज और जब यह बात जनपद की मशहूर समाजसेवी और कई सामाजिक कार्य अपने कर कमलों द्वारा कर चुकी श्रीमती उर्वशी सिंह को पता चली तो उन्होंने सहयोग करने का निर्णय लिया और पराउगंज पुलिस चौकी से सहायता लेते हुए दोनो युगल को महिला थाने ले गई। जहां जयमाल के साथ दोनो का पुलिस प्रशासन के उपस्थिति में विवाह हुआ।
विवाह के दौरान युवक युवती के परिजन भी उपस्थित रहे। जयमाल के बाद एक महिला आरक्षी ने बिंदी लगाकर महिला के वैवाहिक जीवन का सम्मान किया जबकि थानाध्यक्ष सरोज सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी सिंह ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद देकर उनके मंगल जीवन की कामना की। उक्त अवसर पर महिला थानाध्यक्ष ने मंत्रोच्चार किया और नव दंपत्ति को उपहार भी दिया। थाने में आस पास के लोगो की भीड़ भी जमा रही जबकि कुछ लोग वीडियो भी बनाते नजर आए।