बदलता स्वरूप गोण्डा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल में शुरुआत हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा भरहापारा के बालेस्वरगंज कस्बे का युवा चंदन कुमार वर्मा युवा पर्यावरण के प्रति सराहनीय कार्य कर रहा है और पिछले कई वर्ष से सैकड़ो पौध रोपण कर चुका है, आज के समय में जहां पर युवा नशा करके अपने ही धन को नष्ट करके परिवार को गरीबी के दलदल में फसाते हैं। उस समय में यह युवा पर्यावरण के प्रति इस महान कार्य को करके उन समस्त युवाओं के लिए प्रेरणा बना हुआ है, हाल में ही इस युवा के संदेश को हिमाचल प्रदेश के मीडिया ने मिंजर मेले के दौरान प्रसारित किया है जो कि उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है। चंदन ने लोगों से अपील की है कि लोग मेरी माटी मेरा देश अभियान में भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिससे राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान शामिल हो और राष्ट्र के निर्माण में मदद हो सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal