बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन के रेलवे स्टेशन पर आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी लगाकर सभी लोगो को देश के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर (जेड•आर•यू•सी•सी) मेम्बर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बलिदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता है। आज उन्ही के योगदान और त्याग के कारण हम लोग स्वतंत्र देश की आजादी का जश्न मना रहे है। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा आवाहन पर सभी देशवासी बहुत मुदित है, देश के विभिन्न प्रांतों एवम जनपदों समेत हर वार्ड एवम ग्राम स्तर तक सभी ने देश की आन बान और शान तिरंगे को घरों पर लगाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे मनीष कुमार ने कहा कि (एन• ई•आर•) लखनऊ मंडल द्वारा लगभग सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना कर लोगों को इतिहास से अवगत कराया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार, प्लेटफार्म निरीक्षक के एल यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शफकत हुसैन एवम जितेंद्र शर्मा, इशरत फातिमा, पर्सनल कार्यालय के अधीक्षक विनोद श्रीवास्तव, रेलवे अस्पताल महिला चिकित्सिका, चल टिकट निरीक्षक विजय श्रीवास्तव समेत रेलवे के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ मंडल वेलफेयर इंस्पेक्टर सुबोद कुमार के द्वारा किया गया। रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उमेश श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार यादव, जमुना प्रसाद, तैयब चौधरी, दानिश समेत कई लोग मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन पर स्मृति दिवस के अवसर पर प्लेटफार्म पर लगाई गई प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
