बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देश की आजादी की पूर्व संध्या पर अभिनव प्रयोग करते हुए रेडक्रॉस ने तिरंगा शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ इंडियन रेडक्रास सोसायटी की अध्यक्ष/जिलाधिकारी कृतिका शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस इस रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम एस0एस0बी0 के जवानों द्वारा 51 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके अलावा प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक परामर्श शिविर संचालित किया गया जिसमें हृदय रोग से संबंधित मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। इसी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0पी0 सिंह द्वारा 50 जवानों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में रेडक्रॉस सोसायटी मानवता की सेवा में सदैव तत्पर है। रेडक्रॉस सोसायटी ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तीन महत्वपूर्ण उद्देश्यों को लेकर यह शिविर लगाया है। इस शिविर में रक्तदान, निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण जैसे तीन कार्य किये गये हैं, इसलिए इस शिविर को तिरंगा शिविर का नाम दिया गया है। इसके अलावा भी हम रेडक्रास के माध्यम से लगातार समाज के लिए उपयोगी कार्य करते आ रहे है।
इस अवसर पर सोसायटी के सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में रेडक्रॉस ने प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का अभियान शुरू किया है साथ ही रक्तदान और निःशुल्क परामर्श भी सोसायटी की प्राथमिकता में है। इसीलिए स्वतंत्रता दिवस से पूर्व रेडक्रॉस ने तिरंगा कैंप आयोजित कर देशवासियों का अलग अंदाज में बधाई दी है ।
इस अवसर पर एसएसबी कमांडेंट आर0के0 राजेश्वरी, रेडक्रॉस चेयरमैन श्रुति बरार डिप्टी कमांडेंट तिरुपति, डिप्टी कमांडेंट सोनू कुमार, उपनिरीक्षक मेडिक्स दीनबंधु सरकार, डॉ वीरेन्द्र वर्मा, प्रतीक भारद्वाज, जन संपर्क अधिकारी प्रवीण पाण्डेय सहित एस0एस0बी0 के जवान व परिजन उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal