स्वतंत्रता दिवस को पर्व की तरह मनाना चाहिए-जिलाधिकारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देश एवं प्रदेश सरकार के मंशानुसार ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस ’’माटी को नमन-वीरों का वंदन’’ थीम के साथ भव्य समारोह आयोजित कर मनाया गया। जिसके अन्तर्गत ’’मेरी माटी मेरा देश’’ एवं ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान कलेक्ट्रेट में देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया गया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सांसद राम शिरोमणि वर्मा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा एवं जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा देखा व सुना गया। तत्पश्चात् सांसद, विधायक एवं जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर गार्ड की सलामी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को पंच-प्रण की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 को अनगिनत भारत वासियों के अथक प्रयास और बलिदान से आजादी मिली, परिणामतः आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन सभी वीर-वीरांगनाओं के लिए हम सदैव नतमस्तक रहेंगे जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर यह लड़ाई लड़ी है। उन सबके भारत वर्ष के सुनहरे भविष्य के लिए कुछ सपने थे स्वतन्त्रता दिवस एक अवसर है जब हम उन सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी, सच्चाई, पूर्णनिष्ठा और सदभावना से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लें, ताकि उनका बलिदान व्यर्थ न जाए। विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार का यह स्वतंत्रता दिवस बहुत ही अहम है, क्योंकि इस बार हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान चलाकर घर-घर तिरंगा फहराया गया है, जो कि एक बहुत सराहनीय कदम है, जिससे निश्चित ही देश की एकता व अखंडता को बढ़ावा मिलेगा। तथा लोग अपने देश एवं अपने राष्ट्रध्वज के सम्मान के प्रति जागरूक हो सकेंगे। ’आजादी का अमृत महोत्सव’ देश की संस्कृति और गौरवशाली इतिहास का स्मरण करने तथा उसका उत्सव मनाने की सरकार की एक नई पहल की गई है। उन्होने इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनपद वासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को पर्व की तरह मनाना चाहिए। देश के तमाम वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई है, उन्हें पूरा देश हमेशा श्रद्धासुमन अर्पित करता रहेगा। उन्होने कहा कि देश को अपनी संप्रभुता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे वीर सैनिक जो कठिन परिस्थितियों एवं दुरूह वातावरण में हमारे देश की सुरक्षा कर रहे हैं, यह दिवस एक अवसर है कि हम उनका स्मरण करें एवं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, विधायक भिनगा के प्रतिनिधि अरमान वर्मा, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत रणजीत चौधरी, अधिशासी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिला शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार द्विवेदी, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट नाजिर अनूप तिवारी, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी, सदभावना सेवा संस्थान के योगेन्द्रमणि त्रिपाठी, सूचना विभाग के प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, उमेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह एवं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। और आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’मेरी माटी मेरा देश’’ एवं ’’हर घर तिरंगा’’ के तहत जनपद के समस्त घरों/प्रतिष्ठानों, अमृत सरोवरों, शहीद स्मारकों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal