बदलता स्वरूप बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत अग्निगांव परसोहना से डीएम के जनता दर्शन में पहुंची दिव्यांग माहेनूर पुत्री मकबूल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से दिव्यांग पेंशन दिलाये जाने की फरियाद की। बातचीत के दौरान जब डीएम को इस बात का एहसास हुआ फरियादी शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के साथ-साथ भली प्रकार से सुन भी नहीं पा रही है। डीएम ने तत्काल जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण बी.पी. सत्यार्थी को कलेक्ट्रेट बुलाकर माहेनूर को सहायक श्रवण यन्त्र भेंट किया तथा दिव्यांग अधिकारी को निर्देश दिया कि फरियादी की पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाए। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
