देश के महापुरुषों के जीवन से हमें सीखने की जरूरत – दिनेश चंद्र मांझी

बदलता स्वरूप महबूबगंज, अयोध्या। आदर्श प्राथमिक विद्यालय शेरवाघाट में स्वतंत्रता दिवस को बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झण्डा रोहण और राष्ट्रगान के साथ की गई। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर शहीद महापुरुषों को याद किया को नमन करते हुए जयकारा लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र माझी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की यह पर्व हमारे महापुरुषों के द्वारा दिए गए बलिदान और त्याग का प्रतीक है। श्री माँझी ने कहा कि इसको हमको नहीं भूलना चाहिए तथा उनके विचारों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं द्वारा बच्चों को शहीदों के जीवन , चरित्र के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीत, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर दिनेश चंद्र, विश्वजीत, अंशुल तिवारी, शिखा, (बालवाड़ी) कार्यकत्री श्यामपती प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, विवेक सिंह एवं सत्येंद्र सिंह तथा ग्रामवासी राममिलन, रामकेवल, पंकज सिंह ब्रह्म शंकर, चक्रवेंन सिंह, राममूर्ति, अखण्ड सिंह, विरजू , चंदन सिंह, हनुमंत सिंह, विशाल सिंह, मिठ्ठू सिंह मेवाती, विजय नाथ निषाद, राना सिंह, मदन लाल आदि मौजूद रहे।