बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बुधवार को सायंकाल विकासखंड गिलौला अंतर्गत ग्राम कोट मुबारकपुर में स्थापित किए गए ’’नक्षत्र वाटिका’’ का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि ’’स्वतंत्रता दिवस’’ के अवसर पर अमर शहीदों की याद में गांव में खाली पड़ी जमीन में पौधरोपण कराकर ’’नक्षत्र वाटिका’’ के नाम से विकसित किया गया है। उन्होने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस वाटिका में पौधरोपण कर बेहतर वाटिका बनायें, ताकि वातावरण को संतुलित रखने में मदद मिल सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाये रखने में वृक्षों की अहम भूमिका है। इसलिए प्रकृति के संतुलन बनाये रखने में अधिक से अधिक वृक्षों को लगाकर सभी जनपद वासी अपनी सहभागिता निभायें। वृक्ष हमें जीवनदान देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जिसके बिना हमारा अस्तित्व संभव नहीं है। इसके अलावा, पेड़ लगाने के कई अन्य लाभ हैं। वृक्ष हानिकारक गैसों को अवशोषित कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाते है।
उन्होने कहा कि लोग जैसे अपने बच्चों का पालन-पोषण करते है, ठीक उसी प्रकार से लगाये गये पौधों की भी देखभाल करें, ताकि वे बड़े होकर धरा के भूषण बन सके। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गिलौला गौरव पुरोहित सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।